FeaturedJamshedpurJharkhand

आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में 66 युनिट रक्त संग्रह एवं रक्त दाताओं के बीच 100 पौधों का वितरण

आनंद मार्ग का 29 अप्रैल को जमशेदपुर ब्लड बैंक में होगा मासिक रक्तदान शिविर


जमशेदपुर : आनन्द मार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में किया गया।
जिसमें 66 युनिट रक्त संग्रह हुआ एवं रक्त दाताओं के बीच 100 पौधों का वितरण किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में नवयुवकों ने भाग लिया । इस शिविर का शुभारम्भ जिला परिषद सदस्य गम्हरिया के सुधीर महतो, पूर्व मुखिया पंचायत समिति (कांग्रेस नेता )हनी सिंह मुंडा एवं आचार्य नवारुणानन्द अवधूत ने संयुक्त रूप से आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्द मूर्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित करके किया सुधीर महतो ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प ही नहीं है इसे सिर्फ मनुष्य के रक्तदान से प्राप्त किया जा सकता है । आनन्द मार्ग के यैसे ही शिविरों के माध्यम से जरुरतमन्द रोगियों के रक्त की कमी को पुरा किया जा सकता है एवं आनन्द मार्ग द्वारा निःशुल्क फलदार एवं औषधीय पौधों के वितरण से पृथ्वी के गर्मी को कम करने में मददगार होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ एन झा, उमाशंकर प्रसाद टी बाग एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसवाँ के गोपाल बर्मन , गौतम महतो, राहुल रजक , सुभाष चंद्र महतो सुनील आनन्द इत्यादि का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
28 अप्रैल को जमशेदपुर ब्लड बैंक में होगा मासिक रक्तदान शिविर।

Related Articles

Back to top button