FeaturedJamshedpur

इनर व्हील क्लब ने विश्व स्तनपान एवम स्तन कैंसर पर चलाया जागरूकता अभियान

जमशेदपुर। रविवार को जेटा झोपड़ी बागबेड़ा बस्ती की महिलाओं और लड़कियों को स्तनपान के महत्व को बताया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गांधी संयोजक हैं और पिछले कई वर्षो से इस जागरूकता अभियान से जुड़ी हुई हैं।बताया कि स्तनपान कराने से बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है साथ ही यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिससे बच्चा संक्रमण, एलर्जी और अन्य बीमारियों से दूर रहता है। उन्होनें स्तन कैंसर के प्रति भी जागरूक किया।अध्यक्षा श्रीमती विनीता शाह ने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को कहा। जेटा टोला बागबेड़ा की महिलाओं की प्रमुख मंजू बासके के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ , टोला बस्ती की लक्ष्मी हलदर, मीना हल्औदा सहकार भारती की अरविंदर कौर ,इनर व्हील क्लब की तरु गांधी एवं डी एन वी की पलक वखारिया उपस्थित थी। उपस्थित महिलाएं काफी उत्साहित थीं। अभियान में कुल 79 महिलाए उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker