FeaturedJamshedpurJharkhand

आज़ाद मार्केट शिव मंदिर परिसर में नशे का विरोध करने पर पुजारी को धमकाया, एकजुट हुई हिंदूवादी संगठनों ने टेल्को थाना में सौंपा ज्ञापन

टेल्को थाना से सटे आज़ाद मार्केट स्थित काँवरिया धाम शिवमंदिर परिसर में नशे का विरोध करने पर मुख्य पुरोहित चन्द्रकेत तिवारी के साथ नशेड़ियों ने गालीगलौज और दुर्व्यवहार किया। वहीं गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी नशेड़ियों ने दिया है। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और मंदिर परिसर को नशे के लिए इस्तेमाल करने और पुजारी संग दुर्व्यवहार के बाद भाजपा, बजरंगदल, ब्राह्मण युवा शक्ति संघ सहित कई हिंदूवादी संगठनें एकजुट हो गई है। आज़ाद मार्केट के स्थानीय दुकानदारों ने भी गजेड़ीयों और नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई की माँग उठाई है। इस घटना के बाद मंगलवार शाम मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पुजारी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने नशेड़ियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। बैठक में काँवरिया धाम शिवमंदिर कमिटी के पुनर्गठन की माँग उठी और मंदिर परिसर के छत पर गेट स्थापित करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी ताकि मंदिर के छत पर नशेड़ियों का जमावड़ा ना लगे। बैठक के बाद विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने टेल्को थाना में शिकायत पत्र सौंपकर अविलंब कार्रवाई का अनुरोध किया है। टेल्को थाना के प्रभारी- थानाध्यक्ष प्रभात कुमार को संबंधित मामले से अवगत कराते हुए शीघ्र कार्रवाई की माँग की गई है। पुजारी ने लिखित शिकायत में बिरसानगर ज़ोन नंबर 1बी निवासी संजीव कुमार एवं उनके सहयोगियों पर मंदिर परिसर में गाँजा पीने और रोकने पर धमकी और अभद्रता का आरोप लगाया है। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में ऐसे असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर शीघ्रता से रोक लगाने का आग्रह टेल्को थाना से की गई ताकि मंदिर परिसर को किसी योजना के तहत अपवित्र न कर सके। ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष अप्पु तिवारी, भाजपा टेल्को मंडल के पूर्व अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, आज़ाद मार्केट बाज़ार समिति के अरुण सिंह, नीरज सिंह, आजसू नेता अमरजीत सिंह, संयुक्त छात्र संघ के धीरज प्रसाद, बजरंग दल के मुन्ना दूबे, रवि मिश्रा, कृष्णा रजक, रितेश ओझा, विशाल, प्रभात पांडेय, गजेंद्र त्रिपाठी, प्रतीक राय सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button