FeaturedJamshedpurJharkhand

मोहरदा गौड बस्ती की ओर से मोहरदा में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ जताल पर्व मनाया गया

जमशेदपुर मोहरदा :गौड बस्ती की ओर से मोहरदा में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ जताल पर्व मनाया गया। कानिकला ने जाहेरस्थान पर ग्राम देवी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि, हरियाली, अच्छी फसल व वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मंगलकामना की। इसके बाद समाज के पुरुष परंपरागत वेशभूषा में इस महोत्सव में शामिल हुए। ग्राम प्रधान त्रिलोकनाथ प्रधान ने बताया कि यह परंपरा पूर्वजों के जमाने से चली आ रही है। इस परंपरा को उत्सव रूप में मनाकर नई पीढी के लोगों को जताल व पर्यावरण का महत्व बताना है। समुदाय के लोगों का प्रकृति से प्रेम व अटूट रिश्ता होने के कारण ही पर्यावरण व संस्कृति को अब तक सहेज कर रखा गया है। हम सभी को वातावरण की शुद्धता के लिए पेड़-पौधे लगाना होगा। हमारा जीवन प्रकृति से जुड़ा हुआ है। यह पर्व हमें प्रकृति व संस्कृति से जोड़े रखती है। मौके पर सरयू राय के पार्टी के युवा जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान, बुद्देश्वर गौड,महावीर गौड,सागर प्रधान, त्रिलोचन गौड,शांतनु गौड,नीलमाधव प्रधान,श्याम सुंदर प्रधान,टेंपो गौड व रामेश्वर गौड समेत कई उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button