FeaturedJamshedpur
आबकारी विभाग का छापा 19000 लीटर महुवा शराब जप्त
जमशेदपुर;सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार पोटका थाना के सहयोग से *कोवाली थाना अंतर्गत जिलिंग गोड़ा तथा पोटका थाना अंतर्गत लोवाडीह एवं रानीकुदर* में छापामारी कर 08 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मौके पर घटनास्थलों पर ड्रमों में रखे गए शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया एवं सप्लाई हेतु तैयार अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। 08 अवैध शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।