FeaturedJamshedpur

आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम् के प्रांगण में राजगोपरम् का शिलापट्ट में गैर कानूनी तरीके से फूल डोकेरेशन एवं कैटरिंग का बैनर गलत : शंकर राव

जमशेदपुर। आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट किया जाता है कि आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम, बिष्टुपुर एक पवित्र एवं प्रतिष्ठति पूजा स्थल है । आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम् में पूर्व मंत्री सरयु राय एवं वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो के कर कमलो द्वारा राजगोपरम्
(मुख्य द्वार) शिलान्यास किया गया था । इस शिलापट्ट पर रवि कुमार नामक फूल विक्रेता द्वारा अपने व्यवसाय हेतु शिलापट्ट पर अपना फूल और कैटरिंग का विज्ञापन का बैनर लगा रखा है, जो जनप्रतिनिधि के द्वारा शिलान्यास का अपमान रवि कुमार के द्वारा किया जा रहा है जो 14 जनवरी 2022 से लगा हुआ है, जिसका तस्वीर मेरे पास मौजुद है । वर्तमान कमिटी के पदाधिकारियों वी0डी0 गोपाल अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद महासचिव, सी0एच0 रमना राव उपाध्यक्ष, बी0 विजय कुमार कोषाध्यक्ष एवं कमिटी मेम्बर द्वारा इसका विरोध नहीं किया जा रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि पैसे की लेन-देन कर व्यवसाय कर रहे हैं और ये लोग इसे अनदेखा करते हुए आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। जबकि रवि कुमार के द्वारा मंदिरकमिटी का जगह और घर को अवैध रूप से दखल किये हुए है जिसका जमशेदपुर न्यायालय में केस लंबित है । वर्तमान कमिटी के दुर्गा प्रसाद, सी0एच0 रमना एवं बी0 विजय कुमार के द्वारा रवि कुमार के द्वारा किये जा रहे गलत कार्यो में बढ़ावा दे रहे और ये पदाधिकारी कमीशन खोरी कार्य में संलिप्त है, जो संविधान को ताक पर रखकर गैर कानूनी कार्य करवा रहे हैं । रवि कुमार का मन इतना बढ़ा हुआ है कि आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम मैरेज हॉल में शादी विवाह का कार्य इसी के द्वारा डायकोरेशन का कार्य सम्पन्न किया जाता है जिसमें लोगों से मनमानी पैसा की उगाही करते हैं।
इसके द्वारा हॉल में जितना भी गैर कानूनी कार्य किया जा रहा है उसका सबूत मेरे पास मौजूद है जो आम सभा में प्रस्तुत किया जायेगा । मुझे आशंका है कि रवि कुमारऔर ये तीनों पदाधिकारी मिलकर शिलापटट को ध्वस्त करने का योजना बनाये हुए है। यदि पूर्वज द्वारा किये गये कोई भी संवैधानिक कार्य गलत तरीके से किया जाता है तो मैं इसका विरोध एवं आंदोलन करने के लिए विवश हो जाऊंगा।
आप सबों को यह सूचित किया जाता है कि वर्तमान आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम कमिटी का कार्य काफी संतोषप्रद नहीं है क्योंकि पूर्व कमिटी के द्वारा कराये गये कार्य को रोक दिया गया है जबकि वह कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए था जैसे क्वार्टर अतिक्रमण का कार्य, गोपरम (मुख्य द्वार) का कार्य जो 25 प्रतिशत हो चुका था उसे बीच में ही रोक दिया गया । ऐसी स्थिति में सदस्यों को इसका विरोध करना चाहिए और आम सभा बुलाकर कोई निर्णय लेना चाहिए ऐसा न कर संविधान का
धज्जियाँ उड़ाया जा रहा है। वर्तमान कमिटी द्वारा ऐसे अनेकों गैर कानुनी कार्य किया जा रहा है जो संविधान के विरूद्ध है।

आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम परिसर में जो गलत कार्य हो रहा है उस पर रोक लगाना चाहिए, क्योंकि मंदिर का सर्वेपरि अध्यक्ष महोदय होते हैं और संविधान की भी रक्षा करना अध्यक्ष का कर्तव्य बनता है जबकि शिलापट्ट पर गैर कानूनी तरीके से विज्ञापन लगाया गया है। उसका आपको विरोध करना चाहिए, आपने कैसे मंदिर परिसर में मनमानी करने का अधिकार रवि कुमार को दिया है, जबकि इस शिलापट्ट पर विज्ञापन लगे हुए करीब महीना भर हो चुका है और आप उसे नजर अंदाज किये
हुए है। वैसे गलत व्यक्ति पर कोई कार्रवाई आपके द्वारा नहीं की जा रही है जिसे स्पष्ट होता है कि कमिटी की कार्यशैली संतोषप्रद नहीं है । मंदिर हॉल में किये जा रहे कार्य से बर्खास्त करनी चाहिए तभी जाकर मंदिर का मान-सम्मान, मर्यादा कायम रह
पायेगा।

Related Articles

Back to top button