अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाये गए छापेमारी अभियान में करीब 500 लीटर अवैध शराब किया गया जप्त
जमशेदपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोवाली थाना अंतर्गत रासुनचोपा, नागा एवं हल्दीपोखर में छापामारी की गई जिसमें हल्दीपोखर स्थित एक घर से अवैध विदेशी शराब एवं अवैध देशी शराब बरामद किया गया। अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। डबल ब्लू व्हिस्की 750ml – 11 पलिंग, डबल ब्लू व्हिस्की – 375 मिली – 58 पेसिंग, ओल्ड हैबिट व्हिस्की – 375 मिली- 24 पेसिंग, ओल्ड हैबिट व्हिस्की – 750ml – 05 पेसिंग, ओल्ड हैबिट व्हिस्की – 189 मिली – 240 पेसिंग, वृद्ध भिक्षु रम – 180 मिली – 447 पेसिंग, ओल्ड हैबिट रम – 180 मिली – 88 पेसिंग, ओसी ब्लू व्हिस्की – 180 मिली – 19 पेसिंग, क्लिफ हैंगर वोदका – 180 मिली- 18 पेसिंग, रसीली देसी शराब – 300 ml- 400 पीस, रसीली देसी शराब – 600 ml – 180 पीस, भौकाल देसी शराब – 300 ml- 250 पीस