FeaturedJamshedpurJharkhand

डॉक्टर संजय गिरी पहुंचे जगन्नाथपुर, अग्निकांड से पीड़ित परिवार को सहायता

बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर में बादल घोड़ाई का घर बुधवार की रात को आग लग जाने के कारण पूरे घर जल कर राख हो गया है। आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बादल घोड़ाई ने कहा कि जब वे लोग अपने घर पर सो रहे थे उसी समय रात को करीब 12 बजे आग की लपटें उठने से आसपास के लोग चिल्लाए तब जाकर घर में सोए सभी सदस्यों को पता चला उसके बाद उन लोगों ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई .जब आग लगी घर में 4 बच्चे समेत कुल 9 लोग सोए हुए थे। आग लगने से घर का सारा सामान समेत 15 हजार नगद जलकर राख हो गया है। रात 12 बजे चिल्लाने पर घर के आस पड़ोस के लोग जग गये तथा जब तक आग बुझाने के लिए पानी का व्यवस्था करके आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जल गया था। सब कुछ जल जाने के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। सूचना पाकर गुरुवार सुबह एम जी के डॉ संजय गिरी पहुंचे उन्होंने परिजनों से मिलकर आर्थिक सहायता किया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के डीसी बिजया नारायण से मुलाकात करके पीड़ित के परिवार को प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय के लिए मांग करेंगे। दूसरी और सूचना पाकर बरसोल के सेवा संस्था की ओर से खाद्य सामग्री तथा आर्थिक सहायता किया गया। मुखियापति सुधीर सिंह भी मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री प्रदान किए। मौके पर एसआरके कमलेश, भरत कुमार, विशाल कुमार, राजेश भद्र, मिहिर दत्ता,अशोक दे,अशोक सोम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button