अरका जैन विश्वविद्यालय: ऑप्टोमेट्री विभाग ने किया ऑप्टोमेट्रिक इंस्ट्रूमेंट्स कार्यशाला का आयोजन

जमशेदपुर । अरका जैन विश्वविद्यालय के ऑप्टोमेट्री विभाग के छात्रों ने ऑप्टोमेट्री इंस्ट्रूमेंट्स की कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विभाग के कोऑर्डिनेटर प्रो सर्बोजित गोस्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आंखो के बेहतर इलाज के लिए उससे जुड़े मशीनों का तकनीकी ज्ञान अति आवश्यक है और ऑप्टोमेट्री के छात्रों के प्रैक्टिकल प्रदर्शन के लिए बेहतर है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदीप पाल ( किलर इंडस्ट्रीज) ने कहा की किलर के मशीनें नेत्र चिकित्सा में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और ऑप्टोमेट्री के छात्रों में भी काफी प्रचलित है।
इस अवसर पर बच्चों के बीच
प्रदीप जी ने आंखो के मशीनों की तकनीकी बारीकियां बताई और डिमॉन्सट्रेशन क्लास भी दिया।
बच्चो में नए नए इंस्ट्रूमेंट्स को सीखने में काफी उत्साह और जिज्ञासा दिखाया। मौके पर फहीम काजमी , एसआरके कमलेश इत्यादि मौजूद थे।