FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति निर्माण कार्यों का रखरखाव के प्रति असंतोष जाहिर किया

जमशेदपुर। नगर विकास विभाग की निधि से और विधायक निधि से संपन्न होने वाले पथ निर्माण, नाली निर्माण, हाईमास्ट लाईट, स्ट्रीट लाईट, चापानल आदि कार्यों के संबंध में अनुभव हो रहा है कि उपर्युक्त निधियों से निर्माण/संस्थापन के कार्य तो हो जा रहे हैं परंतु इनकी मरम्मत एवे रख रखाव के बारे में स्थिति घोर असंतोषप्रद है। जिला योजना से नया निर्माण प्रत्येक वर्ष हो रहा है परंतु पुराने निर्माण की मरम्मत और रख-रखाव की स्थिति काफी दयनीय है। जिला योजना में इस मद में प्रावधान का अभाव है। नागरिक सुविधा अथवा जल संयोजन की निधियों के माध्यम से पुराने निर्माण कार्यों के मरम्मत के कार्य नहीं के बराबर हो रहे हैं। नतीजा है कि पुरानी सड़कें, नालियां, हाईमास्ट लाईट, स्ट्रीट लाईट, चापानल आदि कार्य रख रखाव के अभाव में जर्जर हो जा रहे हैं। इनका पुनर्निर्माण कराना पड़ता है, जिसमें काफी अधिक निधि का व्यय हो रहा है। मेरा सुझाव है कि उपर्युक्त निधि या अन्य निधियों से क्रियान्वित योजनाओं की मरम्मत कराने की भी योजना बनायी जाए ताकि कम व्यय में टिकाऊ काम हो सके। जमशेदपुर अक्षेस को चाहिए कि क्षेत्र में उपर्युक्त निर्माण कार्यों की मरम्मत का भी प्रावधान करे और इसके लिए नगर विकास विभाग से अतिरिक्त निधि की मांग करें। अन्यथा प्रत्येक वर्ष नया निर्माण कार्य होते जाएंगे और पुराने कार्य मरम्मत एवं देखभाल के अभाव में जर्जर होते जाएंगे। जिन सड़कों को खोदकर पेयजल एवं अन्य सुविधाओं के लिए पाइपलाइनें बिछायी जा रही हंै उन सड़कों की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है। फलतः जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
अनुरोध है कि उपर्युक्त विवरण के आलोक में आवश्यक कारवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button