FeaturedJamshedpurJharkhand

नीलकंठ अपार्टमेंट के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन

जमशेदपुर। डिमना मुख्य सड़क स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर बताया कि सोसाइटी में रहने वाले डेढ़ सौ परिवार अपने ही घर में कैद हो गए हैं । नीलकंठ अपार्टमेंट के पहुंच पथ में मानगो नगर निगम के द्वारा सड़क और नाली सरकारी राशि से बनाया गया है । सड़क और नाली बनते ही सड़क के दोनों और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन गए हैं जिसके चलते नाली और सड़क पूरी तरह अतिक्रमित हो गया है । व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा नाली को अतिक्रमित कर उसके ऊपर चबूतरा बना लिया गया है । बड़े बड़े वाहन खड़े रहने के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है । बगल में बाबा गार्डन मैरिज हॉल के कारण सड़क रात्रि समय इतना अधिक जाम रहता है कि काम से लौटने के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहन डिमना मुख्य सड़क में लगाना पड़ता है । मामला उस समय अधिक बिगड़ गया जब सोसायटी में रहने वाले मनोज कुमार के बच्चे को डेंगू हो गया वें कार से अपने बच्चे को टाटा मुख्य अस्पताल जाने लगे उनका कार बीच सड़क में फंस गया जब उन्होंने बड़े बड़े वाहन को हटाने के लिए कहा तो वाहन वालों ने मनोज कुमार को भद्दी भद्दी गालियां दी और मारने में उतारू हो गए । कार जाम में फंस जाने के कारण बच्चे को बड़ी मुश्किल से दो पहिया वाहन से टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिलाओं ने बताया की बाजार आने जाने पर सैकड़ों की संख्या में खड़े कामगार छींटाकशी करते हैं और भद्दी भद्दी बात करते हैं । सरकारी नाली का अतिक्रमण हो जाने के कारण पूरी तरह नाली जाम हो गया है जिससे गंदा पानी फ्लैट के प्रांगण में जमा हो जाता है । बगल में बाबा गार्डन को बिना पार्किंग का मैरिज का हॉल बना दिया गया है जिसके चलते रात के समय फ्लैट में ना ही कोई आ सकता है ना निकल सकता है । रात्री 2:00 बजे तक डी जे के आवाज के कारण लोग सो नहीं पा रहे हैं । लोगों ने इसकी शिकायत कई जगह में की लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई थख हार के स्थानीय लोगों ने उपायुक्त महोदय से अपने परेशानी से अवगत कराया । स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो आधा घंटा के लिए डिमना मुख्य सड़क को सांकेतिक जाम करके लोग प्रदर्शन करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह,त्रिलोचन पाल, संजय गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार , जवाहरलाल बोस, गणेश चंद्र दुबे , ज्ञान शंकर पात्र, सुबीर कुमार सिंह, अशोक सिंह, सुमित चौबे, आर के शशी, प्रकाश राम, जोगेश्वर सिंह, देवेंद्र शर्मा, अरूप पांडा, आर के दास, राम नरेश शर्मा, आर के महंती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button