FeaturedJamshedpur
अप्पू तिवारी पर हुए मामले के रियायत देने के संबंध में आजसू पार्टी पहुंचे एसपी ऑफिस
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर; झामुमो के बब्बल राय द्वारा गोलमुरी थाना में अप्पू तिवारी पर लोगों को भड़काने एवं जगह कराने का मामला दर्ज किया गया है जो जांच का विषय है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा भोजपुरी मगही एवं आदि का भाषा के लोगों को डोमिनेटेड करना एवं इनके द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित करने के बयान के खिलाफ भोजपुरी नव चेतना द्वारा मुख्यमंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम में अप्पू तिवारी द्वारा अपने बयान में कुछ गलत बयान देने का आरोप लगाया गया है जिसके लिए आपको तिवारी ने माफी भी मांग ली परंतु अपने राजनीतिक दबाव से झामुमो के लोगों को तिवारी के परिवार को पुलिस द्वारा एक अपराधी की तरह मध्यरात्रि में प्रताड़ित कर रहे हैं| इसका शिकायत लेकर लोग और नेता पहुंचे एसपी ऑफिस और यह निवेदन करने का पुजारी कानून का सम्मान करते हुए अदालत से जमानत ले सके|