अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्य को प्रगति प्रदान करने हेतु समीक्षात्मक बैठक, रैयतों को मुआवजा भुगतान में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया
अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में NH-33, NH-220(हाता तिरिंग पथ) एवं पथ निर्माण विभाग के विभिन्न परियोजना अंतर्गत जिला भू-अर्जन द्वारा किए जा रहे भू-अर्जन कार्य को प्रगति प्रदान करने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला अंतर्गत चल रहे भू-अर्जन कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई एवं अर्जनाधिन भूमि के प्रभावित रैयतों से मुआवजा सम्बन्धी आवेदन प्राप्त करने एवं रैयतों को मुआवजा भुगतान में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु विभिन्न परियोजना अंतर्गत कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसकी विवरणी निम्नवत है-
1. पिताजुड़ी से डोमजुड़ी पथ- 10.08.2021
2. कोवाली से लईलम घाटी तक पथ- 10.08.2021
3. गुड़ा जियान धालभूमगढ़ पथ- 12.08.2021
4. बॉसदा से पथरा पथ- 16.08.2021
5. कोवाली से डुमरिया पथ- 16.08.2021
साथ ही बैठक में उपस्थित अधियाची विभाग के प्रतिनिधियों को भी अपने स्तर से प्रभावित रैयतों से मुआवजा हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया ताकि सम्बन्धित रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान किया जा सके । बैठक में NH-33 के प्रतिनिधि, NH-220 से कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शामिल हुए ।