FeaturedJamshedpurJharkhand

अपरेंटिस में फेल छात्रों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप कहा गलत तरीके से बनाई गई है रिजल्ट रिजल्ट को सार्वजनिक करने को लेकर छात्रों ने किया गेट जाम ।

सेन्हा भट्टाचार्य
जमशेदपुर; टाटा स्टील अपरेंटिस का घोषणा मोबाइल के माध्यम से सभी छात्रों को दिया गया जिसका आज इंटरव्यू के लिए पास हुए छात्रो को बुलाया गया था जिसके बाद आज सुबह कुछ छात्र जो फेल हो गए थे उन्होंने आज SNTI गेट को जाम कर दिया कहा कि गलत तरीके से रिजल्ट को बनाया गया है इसमें जो छात्र 60% लाया है उसको सेलेक्ट कर लिया गया लेकिन जो छात्र 80% से भी ऊपर लाया उसको इंटरव्यू से बाहर कर दिया छात्र सुबह से ही SNTI गेट को जाम किये हुए थे उनका कहना है कि जब तक मैनेजमेन्ट रिजल्ट को सार्वजनिक नही करेगा तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे छात्रों से पुनः ऑफलाइन लिखित परीक्षा लेने की मांग की है जब मैनेजमेंट से कुछ छात्रों को बात करने के लिए बुलाया गया तब उन्होंने छात्रों को साफ शब्द में कहा कि आप पिछले साल कोशिश करिएगा इस साल कुछ नही हो सकता लेकिन छात्रों का कहना था कि जिनके लिए यह आखिर मौका था वैसे छात्र कहा जायेगे क्या उम्र प्रक्रिया में टाटा स्टील उनको बैठेने देगी छात्रों ने कहा कि हमे किसी से कोई विवाद नही चाहिए बस जितने भी छात्रों ने परीक्षा दी है सबका पेपर सावर्जनिक कर दे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button