Uncategorized

अधिवक्ता श्री राम दुबे के खिलाफ बिरसानगर नगर थाना में एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज

अधिवक्ता श्री राम दुबे पर लगाया मारपीट रंगदारी और आदिवासी उत्पीड़न का आरोप

जमशेदपुर। अधिवक्ता श्री राम दुबे के खिलाफ बिरसानगर एसटीएससी मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप में नामजद प्राथमिक की दर्ज किया गया है।
मामला पुराना कोर्ट परिसर का है। सीतारामडेरा जमशेदपुर निवासी सावन फिलिय मेठास श्री राम दुबे के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैँ। पिछले बुधवार को पुराना कोर्ट परिसर में श्री राम दुबे के खिलाफ सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हो गुंडागर्दी करते हुए दिख रहे थे। अधिवक्ता श्री राम दुबे अपने आप को कानून से भी ऊपर मानते हैं यही कारण है कि वो परिसर में किसी के साथ भी उठक बैठक मारपीट करा सकते हैं। सीतारामडेरा निवासी सावन ने बताया कि वह एवं उसका मित्र मुकेश श्रीवास्तव को साकची पुराना कोट बार बिल्डिंग के नीचे बात करके देख श्री राम दुबे एवं एवं उसके साथ नवीन ने डंडे लेकर सावन और मुकेश के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा। श्रीराम दुबे ने आरोप लगाया कि वह दोनों शराब पीने यहां पर आया है और अपने आपको जिला बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बताने लगा। सावन ने बताया कि वह भी लॉ कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र है और अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार के पास इंटरशिप कर रहा है। तब उसने उसके बाद उसके श्री राम दुबे एवं उसके साथ ने सावन और उसके दोस्त को कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया और उसका वीडियो भी बनाया वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर पैसे का भी डिमांड किया। तभी सावन और उसके दोस्त के पास मिलाकर ₹2500 थे, उसे श्रीराम दुबे के हाथ में दे दिया। और वीडियो वायरल नहीं करने का आग्रह किया। इसके बाद भी वह मारते हुए भाग जाने की बात कहा और इस लॉ कॉलेज में डिग्री पाने के बाद भी तो मैं तुम जैसे जंगली आदिवासी को यहां पर प्रैक्टिस नहीं करने दूंगा। सावन ने कहा इस घटना को काफी अधिवक्ता एवं अन्य लोग देखे हैं। घटना को लेकर सावन ऒर उसके दोस्त काफी अपमानित महसूस कर रहा है। ये बात को लेकर सावन फिलिय मिठास ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। यह घटना 29 जुलाई शाम 7:30 बजे के आस पास की है।

Related Articles

Back to top button