FeaturedJamshedpur

अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ ने भारतरत्न अटल जी को श्रद्धांजलि दी

जमशेदपुर। कुशल राजनीतिज्ञ, महान व्यक्तित्व, संवेदनशील राजनेता, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के पदाधिकारियों ने एस बी एम हाई स्कूल, मानगो में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री विजेंद्र पांडे, मुख्य संरक्षक श्री दशरथ चौबे, श्री दिलीप ओझा, श्री शिव प्रकाश शर्मा, श्री विजय तिवारी, उपाध्यक्ष श्री धर्मवीर पांडे, महासचिव श्री पवन ओझा, श्री संतोष उपाध्याय, श्री सुरेन्द्र पांडे, श्री सुशील पांडे, श्री संतोष तिवारी एवं बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के सदस्य उपस्थित हुए और जन जन में प्रिय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दशरथ चौबे ने अटल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़ी हुई कई बातों का बखान करते हुए बताया कि अटल जी क्यों प्रत्येक समाज, हर संप्रदाय और हर दल में लोकप्रिय थे। श्रद्धेय अटल जी के पास अदभुत वाकशक्ति थी l जब वे बोलते थे लोग पूरे ध्यान से उनकी बातों को सुनते थे। उनके संबोधन में एक अजीब सा संबोधन होता था l धन्यवाद ज्ञापन श्री शिव प्रकाश शर्मा ने दिया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker