अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा थे डॉ मुखर्जी: अनिल मोदी।
– भाजपा जुगसलाई मंडल में मना बलिदान दिवस
जमशेदपुर: गुरुवार भाजपा जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी उपस्थित थे।कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके आदर्शों के अनुसरण का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनिल मोदी ने कहा कि डॉ मुखर्जी अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा थे।उन्होनें अपना पूरा जीवन देश की अखंडता ओर संप्रभुता के लिए समर्पित कर दिया।वे एक विद्वान राजनेता,चिंतक,एवं सच्चे अर्थों में समाज सुधारक थे।उनके विचार युगों युगों तक प्रासंगिक रहेंगे।उन्होनें कहा कि आज के दिन उनके आदर्शों के अनुसरण का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री अनिल मोदी,मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष शिव शर्मा ,मंत्री पिंटू सैनी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमल अग्रवाल ,महामंत्रीनितिन झा, उपाध्यक्ष अनूप खां, मंत्री इंदर मुखी, सुनील साहू,महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनू तिलावत ,अरविंदर कौर, हरदीप सिंह ,शुभम शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।