अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय परिसर, धालभूम में महिला मतदाताओं का निबंधन एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
जमशेदपुर पूर्वी वि.स की महिला मतदाताओं से अपील- ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इस कैम्प में शामिल होकर मतदाता सूची में नाम निबंधन करायें. संदीप कुमार मीणा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जमशेदपुर पूर्वी वि.स
जमशेदपुर;8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की महिला मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में निबंधन एवं मतदान से संबंधित जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल कार्यालय परिसर, धालभूम, जमशेदपुर में किया गया है । निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जमशेदपुर पूर्वी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में महिला मतदाताओं की वृहतर सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से तथा स्वस्थ मतदाता सूची निर्माण को लेकर एक पहल है। उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सभी महिला मतदाताओं (18 वर्ष या इससे ऊपर की महिला) से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाता सूची में नाम निबंधन कराएं ।