FeaturedUttar pradesh

बडी़ दुर्घटना को दावत दे रहा खरका पुल ….पुल के नीचे गिरि कार

(बीती रात बडा़ हादसा होते -होते बचा लगभग 30 फिट नीचे गिरी कार)

नेहा तिवारी
प्रयागराज। खरका मुख्य मार्ग पर बने पुल के दोनो तरफ हुए बडे गड्डे से किसी भी वक्त बडा़ हादसा हो सकता है। क्योकि पुल के दोनो तरफ पुल की समाप्ति पर लगभग 8 से 10 फिट के गड्डे हो गये है। जिसकी सुचना कयी बार ग्रामीण व्दारा संबंधित अधिकारियों को दि गयी परंतु किसी भी संबधित अधिकारियों को कोई भी फर्क नही पड़ रहा है। आखिरकार घटना के बाद प्रशाशन और संबंधित विभाग की ओर जनता है यह एक बहुत ही बडी और सोचनीय बात है। बीती रात एक चार पाहिया वाहन पुल के पास से गुजर रहा था तथा पुल की स्थिति के बारे मे उसे जानकारी नही थी और वाहन जैसे ही पुल के एक छोर से दूसरे किनारे पर पहुचा और वहां हुई है बडे गड्डे का शिकार हो गया। जिसके कारण गाडी़ सीधे पुल से लगभग 30 फिट नीचे जमीन पर जा गिरी इसके कारण गाडी़ क्षतिग्रस्त अवस्था मे हो गयी। चार पहिया वाहन गिरने की आवाज होते ही आसपास के ग्रामीण तेजी से घटनास्थल पर पहुचे और घायल अवस्था मे वाहन चालक को गाडी़ से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। ग्रामीण का आरोप है कि इस तरह की घटनाए प्रायः होती रहती है और जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जाती रहती है। परंतु इस पुल के बारे मे सुधार कि कोई भी व्यवस्था नही की गयी आखिर कब तक यहां पर घटनांए होती रहेगी यह सोचनीय बात है। वही दूसरी ओर ग्रामीण मे प्रशासन एंव उ0प्र0 सरकार के विरुध्द गुस्सा देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button