FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में ‘विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता’ संपन्न हुई”शिक्षा जीवन का है आधार, इसके बिना सब है बेकार।”

जमशेदपुर। विद्या विकास समिति झारखंड’ के अंतर्गत रविवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में ‘विभाग स्तरीय (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमि सिंहभूम,एवं सरायकेला) संस्कृति बोध, अंग्रेजी एवं संस्कृत तीन विषयों के प्रश्नमंच प्रतियोगिता’ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजीव रंजन (पूर्व डी आई जी ,कोल्हान ), विशिष्ठ अतिथि श्रीमती कविता परमार (जिला पार्षद),श्री तुलसी प्रसाद ठाकुर (जमशेदपुर विभाग प्रमुख), श्री अरविंद सिंह (बागबेड़ा संकुल संयोजक), श्री रंजय कुमार राय (संकुल प्रमुख), विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष श्री भोला मंडल, उपाध्यक्ष श्री रूपेश कटरियार जी, सचिव श्री वी. जय शंकर ,प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर महानगर के कार्यवाह श्री रवीन्द्र जी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया। विभाग प्रमुख तुलसी ठाकुर जी ने प्रतियोगिता की प्रस्तावना को सबके सामने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई (कूल 259 भैया/बहनों) शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग ने भाग लिए। ‘संस्कृति बोध परियोजना’ शिशु वर्ग के प्रश्न मंच में प्रथम स्थान चाईबासा, द्वितीय स्थान बागबेडा एवं तृतीय स्थान पर जगन्नाथपुर विद्यालय रहा। बाल वर्ग में प्रथम चाईबासा, द्वितीय बिरसानगर एवं तृतीय खूँटी और किशोर वर्ग में प्रथम चाईबासा, द्वितीय जगन्नाथपुर एवं तृतीय बागबेड़ा विद्यालय रहा। ‘अंग्रेजी विषय’ शिशु वर्ग में प्रथम सरायकेला, द्वितीय चाईबासा एवं तृतीय बागबेडा। बाल वर्ग में प्रथम चाकुलिया, द्वितीय सरायकेला एवं तृतीय चाईबासा और किशोर वर्ग में प्रथम सरायकेला, द्वितीय बागबेडा एवं तृतीय चांडिल विद्यालय रहा। ‘संस्कृत विषय’ शिशु वर्ग में प्रथम बिरसानगर, द्वितीय चाईबासा एवं तृतीय बागबेड़ा, बाल वर्ग में प्रथम चाईबासा, द्वितीय बिरसानगर एवं तृतीय बागबेडा और किशोर वर्ग में प्रथम चाईबासा, द्वितीय सरायकेला एवं तृतीय बागबेडा विद्यालय रहा। ‘कथा कथन प्रतियोगिता’ शिशु वर्ग में प्रथम सरायकेला, द्वितीय सिनी एवं तृतीय चाईबासा। बाल वर्ग में प्रथम सिनी, द्वितीय नोवामुंडी एवं तृतीय सरायकेला विद्यालय रहा। तात्कालिक भाषण किशोर वर्ग प्रथम सरायकेला,द्वितीय, नोवामुंडी एवं तृतीय नवामुंडी विद्यालय रहा। ‘मूर्तिकला’ बाल वर्ग में प्रथम चाईबासा, द्वितीय चाईबासा एवं तृतीय सिनी के भैया/बहन रहे और किशोर वर्ग में प्रथम सिनी, द्वितीय चाईबासा एवं तृतीय चाईबासा के भैया/बहन रहे। ‘आचार्य पत्र वाचन’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिरसानगर, द्वितीय सरायकेला एवं तृतीय स्थान सिनी विद्यालय के आचार्य रहे। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री अरुण सिंह, विभाग प्रमुख श्री तुलसी प्रसाद ठाकुर, विभाग संयोजक श्री अरविंद जी, विद्यालय सचिव श्री वि. जयशंकर, उपाध्यक्ष श्री रुपेश जी, समिति सदस्य श्री अजय प्रजापति प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर भैया/बहनों को सम्मानित किया । उन्होंने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सदा आगे बढ़ते रहना चाहिए ,असफलता में ही सफलता की कुंजी है ,हमें जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। इस प्रतियोगिता में 6 संकुल से 16विद्यालय के भैया बहन शामिल हुए ।धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष महोदय द्वारा किया गया । शांति मंत्र द्वारा प्रतियोगिता का समापन हुआ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभागी विद्यालय के आचार्य, प्रधानाचार्य एवं स्थानीय विद्यालय के भैया/बहन, आचार्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button