Art&cultureFeaturedJamshedpurJharkhand

पहले ही शो से छा गए जादूगर सिकंदर, दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला जादू। जादूगर सिकंदर के शो का भव्य उद्घाटन

तालियों की गड़गड़ाहट और हंसी के ठहाकों से गूंजता रहा मिलानी हॉल

जमशेदपुर l आज शाम शुक्रवार को बिष्टुपुर का मिलानी हॉल ऐसे चमक रहा था जैसे देश का कोई शाही समारोह हो रहा हो! लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था! विश्व की आधुनिकतम लाइटिंग सम्मोहन बिखेर था. हां, वह शाही समारोह ही था विश्व प्रसिद्ध जादूगर सिकंदर के शो का जिसका आज पुलिस उपाधीक्षक अनिमेश गुप्ता और मिलानी हॉल के जनरल सेक्रेटरी राजू दत्ता ने मंच पर जैसे ही दीप जलाकर जादू शो का शुभारंभ किया प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा. जादूगर सिकंदर ने दोनों अतिथियों का पुष्पाहार पहना कर मंच पर स्वागत किया. अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि ने जादूगर सिकंदर की भरपूर सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं. तालियों की आवाज बंद होते ही हॉल में जादुई आवाजें गूंजने लगी, आवाज और प्रकाश के सम्मोहन से लोग पल भर में मोहित हो गए,तभी पुनः अचानक नए वेश मे प्रकट हुए जादूगर सिकंदर और शुरू हो गया विश्व के महानतम शोमैन द्वारा उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और सभी दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर. पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस मे जादूगर का मंच पर आना. कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लड़की को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया. सलीम अनारकली पर आधारित जादुई प्रहसन पर खूब ठहाके लगे तो अफ्रीकी मैजिक यानि विशालकाय डायनासोर को मंच पर दहाड़ते देख कर तो ऐसा लगा कि खुली आंखों से सपना देख रहे होl कई जन संदेशों से भरा था शो lबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा. जादूगर सिकंदर ने शो के दौरान बताया कि कल से यहां ऐसे ही अचरज मे डाल देने वाले दो शो 4 बजे और संध्या 7 बजे से दिखाए जाएंगे जबकि रविवार को तीन शो 1,4 7 बजे से होंगे जिसका टिकट हॉल पर सुबह 11 बजे से मिला करेगा और ऑनलाइन भी टिकट उपलब्ध है जिसे एडवांस मे भी बुक कराया जा सकता है. उद्घाटन समारोह मे शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी मदन भारती, शो के संयोजक स्थानीय जादूगर किंगशुक कुमार और टाटा मैजिक क्लब के सदस्य उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button