FeaturedJamshedpurJharkhand

महिला दिवस पर डालसा द्वारा किया गया न्याय सदन एवं घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर । नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन भवन एवं घाघीडीह स्थित सेन्ट्रल जेल में अलग अलग दोनों जगह महिला दिवस सप्ताह पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम में सेन्द्रेल जेल घाघीडीह में लीगल ऐड डिफेन्स कौन्सिल के चीफ विदेश सिंहा, लीगल असिस्टेंट अभिनव जी, अंकित कनवार , पवन तिवारी एवं योगिता कुमारी द्वारा महिला बंदियों को उनके अधिकार एवं फ्री लीगल ऐड के बारे में जानकारी दी गयी । इसके अलावा महिला सशक्तिकरण पर विशेष रूप से जोर दिया गया । इसके साथ ही साथ घरेलु हिंसा, गुजारा भता , सम्पति में महिलाओ का अधिकार, रेप एवं सेक्सुअल हरासमेंट , पॉक्सो एक्ट आदि कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी । वहीं न्याय सदन में महिला सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के दर्जनों सरकारी हाई स्कूल एवं मीडिल स्कूल की महिला शिक्षिकाएं सम्मिलित थीं। उनके बीच रिसोर्स प्रशन के रूप में डालसा के मध्यस्थ अधिवक्ता प्रीति मुर्मू एवं डिफेन्स कौन्सिल के असिस्टेंट सदस्य रंजना तिवारी ने आंतराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व , राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्य, डालसा एवं डिफेन्स कौन्सिल के उदेश्य के बारे में बताया । इसके अलावा फैमिली कोर्ट एवं महिलाओं से संबंधित कानून जैसे :

मैरेज एक्ट एवं तलाक कानून, गुजारा भत्ता कानून, सम्पति में महिलाओ का अधिकार , डोमेस्टिक वॉइलेंस, सिविल क्रिमिनल लॉ, डॉरी एक्ट, एसीड अटैक, मानव तस्करी, किडनैपिंग , रेप एवं सेक्सुअल हरासमेंट, पॉक्सो एक्ट, भ्रूण हत्या आदि कई तरह के कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न टॉपिक्स पर प्रश्नोत्तर का सेशन भी रखा गया जिसमें सरलता पूर्वक सभी शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग ली । जागरूकता शिविर में काफी संख्या में महिला शिक्षिकाऐं उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button