FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू जिला अध्यक्ष ने दर्जनों जगह फहराई तिरंगा दिया अमन और शांति का मंत्र

जमशेदपुर । देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने दर्जनों जगह झंडोतोलन किया साथ ही मां भारती के प्रति पूरी निष्ठा व्यक्त करते हुए आजाद भारत में सांस लेने वाले हर व्यक्ति को देशभक्ति और आपसी एकजुटता बनाए रखने की बात कही , कन्हैया सिंह ने कहा की देश आजादी के अमृतवर्ष में प्रवेश कर गया है और इसे में देश की अखंडता संप्रभुता बचाए रखने और अक्षुण रखने का संकल्प लेकर देश को विकसित देश बनाने का निर्णय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो जी के कदमों का साथ देना चाहिए, आइए स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक एवम गौरवान्वित अवसर पर हम सभी एकता विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए शपथ ले जिनके लिए हमारा देश जाना जाता है साथ ही अपने देश की तरक्की में अपना सर्वश्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद को याद कर उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों पर नमन करने का कार्य करे । झंडोतोलन में मुख्य रूप से गड़ाबासा स्थित शीतला मंदिर के समीप, जुगसलाई आजसू कार्यालय, जुगसलाई मोहम्मडान लाईन अब्बास फाउंडेशन द्वारा , सलगाझूड़ी बाजार, सरजमदा चौक, टेल्को आजाद मार्केट, नीलाडीह ग्वाला बस्ती, समेत अन्य जगह पर झंडोतोलन किया गया ।
झंडोतोलन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह संग जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, जुगसलाई नगर परिषद अध्यक्ष तनवीर आलम उर्फ राजू,सिधगोदा मंडल अध्यक्ष राहुल प्रसाद, अशीस कुमार, प्रवीन प्रसाद, सरफराज खान, समीर खान समेत अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button