FeaturedJamshedpurJharkhandNational

होली को लेकर एसएसपी ने दिए हुड़दंगीओं से सख़्ती से निपटने का निर्देश

जमशेदपुर। होली पर शहर में गश्त के लिए बनाए गए बाइक दस्ते, एसपी ने साकची में सीसीआर परिसर में की पुलिस ब्रीफिंग होली पर शहर में गश्त करने के लिए कई बाइक दस्ते बनाए गए हैं। बाइक दस्ते लगातार शहर में भ्रमणशील रहेंगे। होली के दिन पूरे शहर में पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा सिविल बाइक दस्ते भी बनाए गए हैं। इसमें सादे लिबास में पुलिस के जवान बाइक पर शहर में गश्त करेंगे और हालात पर निगाह रखेंगे। इसके अलावा कंपोजिट कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए शहर की निगरानी रखी जाएगी। शहर के संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। क्यूआरटी भी तैनात रहेगी। एसएसपी किशोर कौशल ने सीसीआर परिसर में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए होली को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवान शाम को शहर में गश्त करेंगे।

Related Articles

Back to top button