हिन्दू नववर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर के छात्र छात्राओं नें निकाली प्रभात फेरी, समाजसेवियों नें बांटे बिस्कट और पानी
चाईबासा । हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में पीजेएसएसबिएम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई।विद्यालय प्रागंण से आरंभ होकर शिव मंदीर होते हुए जगन्नाथपुर बाजार से विद्यालय परिसर तक प्रभात फेरी ने परिभ्रमण किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के बिच स्धानिय समाज सेवियों द्वारा बिस्कट व पानी का वितरण किया गया।इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या काशी नाथ तिवारी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी एसएन तिवारी, ईश्वचंद विद्ययासागर, जिंतुगढ़ा मुण्डा सोमनाथ मुण्डा, डकुवा जंगल मुण्डा संग्राम सिंह, जगन्नापुर मुण्डा विकास महापत्रा, आमोद साव, सुबोध साव, मोनु घटवारी , साकेत पाठक,अनिल सागर,संजित प्रधान उर्फ सरदार,अमृतलाल गुप्ता उर्फ नितिश,अमित चक्रवर्ती, चंदन साव, राहुल मिश्रा, धीरज गोप,जितेंद्र गुप्ता,विमल कंसारी,बबलू घटवारी एवं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकांए