हिन्दू नव वर्ष तथा रामनवमी सोभा यात्रा के पूर्व क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक करवाया जाए : त्रिशानु राय
चाईबासा : आगामी हिन्दू नव वर्ष तथा रामनवमी में चाईबासा शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी । शोभा यात्रा मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, जो कि सभी के परेशानी का सबब बना हुआ है । जनहित में मामलें पर संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता त्रिशानु राय ने मंगलवार को प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त करवाने का मांग किया है । उपायुक्त को लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि गड्ढों से संभावित दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । शोभा यात्रा के दौरान अत्याधिक भीड़ होगी इसलिए ऐतिहातन क्षतिग्रस्त मार्गों को ठीक करवाने की नितांत आवश्यकता है । सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर संबंधित को अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दी जाए ।
जर्जर क्षतिग्रस्त मार्गों में :-
1. सदर अस्पताल मुख्य द्वार के पास गड्ढा है ।
2. शहीद पार्क चौक के पास गड्ढा है ।
3. एलआईसी बिल्डिंग के पास पुलिया पर गार्ड वाल नहीं है ।
4. बड़ी बाजार मुख्य मार्ग ” डाउन” में गड्ढा है ।