FeaturedJamshedpur
सनातन उत्सव समिति ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला कहा तुष्टिकरण की राजनीतिक बन्द करे हेमंत सोरेन; चिंटू सिंह
अदिति सिंह
जमशेदपुर;बीते 2 सितंबर को झारखंड विधानसभा में पत्र जारी कर नंबर TW-348 कमरा किसी विशेष समुदाय के विधायको के लिए अलॉट किया गया था, संवैधानिक रूप से जिसका अधिकार अध्यक्ष महोदय को नही है और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है। हमारा संविधान देश के सभी धर्म व संप्रदाय के लोगो के लिए है अतः सभी धर्म के लोगो के लिए कमरा आबंटित किया जाना चाहिए,विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर की भी स्थापना की जानी चाहिए। हेमंत सरकार के दबाव में आकर अध्यक्ष महोदय का किसी विशेष समुदाय के लोगो के ऊपर विशेष ध्यान देना तुष्टिकरण की राजनीति को साफ साफ दर्शाता है। जिसके विरोध में सनातन उत्सव समिति के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कार्यक्रम।जिसमें मुख्य रुप से चिंटू सिंह, अंकेश भैया, आलोक मुन्ना, राहुल दुर्गे, मनोज भगत, अक्षय सिंह,
और भी लोग शामिल थे इसमें