FeaturedJamshedpurJharkhand

हिन्दू उत्सव समिति द्वारा किया गया भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन

शहर के मरीन ड्राइव में हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा आज शंकर भगवान के भव्य मंदिर का भूमि पूजन बड़े ही विधि विधान से सम्पन्न किया गया जिसका अगुवाई समिति के सदस्य समीर सरदार ने किया ,मंदिर के भूमी पूजन कार्यक्रम में शहर के सभी हिंदूवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भूमि पूजन सम्पन्न होने के बाद मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ प्रारंभ कर दिया जाएगा वस्तु शास्त्र के अनुसार ही मंदिर का निर्माण सम्पन्न होगा . समिति का यह प्रयास है कि यह मंदिर समस्त शहरवासियों के लिये एक आस्था का केंद्र बने.समिति द्वारा भव्य मंदिर का प्रारूप एक उत्कृष्ट आर्किटेक्ट से करवाया जा रहा है जिसका सौंदर्य शहरवाशियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा ।

भूमि पूजन के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद व भोग का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता रविप्रकाश, संरक्षक शंकर रेड्डी,मुन्ना सिंह,महामंत्री सतीश मुखी,प्रवक्ता सुखदेव सिंह,हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल,अभिषेक सिंह,अभिमन्यु प्रताप सिंह,मनीष हिंदुस्तानी,अमित पाठक, उपेंद्र वर्मा, शंभु राम,नीरज दुबे,अंकित चौहान,नीलेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button