FeaturedJamshedpurJharkhand
हिदायतुल्ला खान ने कौमी तंजीम अखबार के स्थानीय संपादक एएच रिजवी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
रांची। झारखंड राज्य अल्पसंखयक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कौमी तंजीम अखबार के स्थानीय संपादक एएच रिजवी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री खान ने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । श्री खान ने कहा कि वे 90 के दशक से कौमी तंजीम अखबार से जुड़े हुए थे। उर्दू सहाफत में उनकी खिदमत को फरामोश नहीं किया जा सकता है।
पत्रकारिता में उनके योगदान को कभी भूला नहीं सकते।
अल्लाह ताला उनकी मगफिरत फरमाए उनके खानदान के लोगों को अजीजों को सब्र-ए जमील आता फरमाए।