हावड़ा मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराकर हुआ बड़ा हादसा कई घायल, दो की मौत
खरसावां। चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप हुए रेल हादसे में दो यात्रियों के मौत की सूचना मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों यात्री ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा- मुम्बई मेल के बाथरूम में थे. जिन्हें गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया है. घटना में सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
सभी घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और आसपास के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. वहीं सुरक्षित बचे यात्रियों को विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर ले जाया गया है. जो अपडेट सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक पोटोबेड़ा के समीप पोल संख्या 219 के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी इसी दौरान टाटानगर की ओर से आ रहे हावड़ा- मुंबई मेल टकरा गई. जिससे हावड़ा मुंबई मेल के चार बोगी छोड़ 18 बोगी बेपटरी हो गई. रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं
. इधर रेलवे ने चक्रधरपुर से खुलने वाले सभी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला के उपायुक्त भी कैंप कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं. इधर यात्रियों के सामानों की सुरक्षा का हवाला देते हुए मीडिया कर्मियों को घटनास्थल से दूर रखा