हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत-कोचड़ा एवं जामडीह के ग्रामीण सड़क होंगे दुरुस्त: गीता कोड़ा
जमशेदपुर: सांसद गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के संबंध में अपनी मंजूरी दिया। उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को पत्र लिखकर सड़क एवं पुलिया निर्माण हेतु समुचित कार्रवाई किए जाने की निर्देश दिया।
पिछले दिनों 8 जुलाई को हाटगम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं ग्रामों के दौरे के क्रम में सांसद गीता कोड़ा से ग्रामीणों ने सड़क पुल पुलिया इत्यादि निर्माण हेतु मांग रखी थी।
निवेदन किया था कि शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाए, जिससे ग्रामीणों को सुगमता होगी। इसी संदर्भ में
जिसमें मुख्य रुप से हॉटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत, जामडीह पंचायत के ग्राम मृगलिन्डी मैं बाईपास सड़क सोमा सिंकु के चौक से स्वर्गीय सालुका सिंकु के तालाब तक किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा।
सड़क के बीच में 6 × 6 का पुलिया निर्माण जामडीह पंचायत के ग्राम नोगडा से लिसीमोती सीमा 12 किलोमीटर ग्रेड 1 सड़क का निर्माण होगा।
ग्राम नोगडा में थौडाबासा से जुन्डियाबासा तक 1.50 किलोमीटर ग्रेड वन सड़क निर्माण, जामडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम जिकीलता के राधेयाबासा चौक से देवझारी पापारी हातु सीमाना तक एवं सालीबासा चौक से रुबुली नोगडा तक 06 किलोमीटर तक सड़क निर्माण होगा।
कोचडा पंचायत अंतर्गत ग्राम -डेयापोसी मे डेयापोसी गौ गोट से दमोदरपुर तक 02 किलोमीटर सड़क का निर्माण, कोचडा पंचायत अंतर्गत ग्राम राबांगसाई से बिकुली तक 03 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि सांसद गीता कोड़ा विगत कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता का हालचाल ले रही है,तथा विभिन्न समस्या जैसे सड़क ,बिजली, पानी ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित इत्यादि की जानकारी लेकर तत्काल समाधान के लिए प्रयासरत है।