हाजारीबाग में नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
Gang rape hazaribaag
रौशन कु पांडेय
झारखंड के हाजारीबाग जिले के दारु थाना क्षेत्र करमा पर्व के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी बीच सुबह चार बजे शौच करने के लिए गयी नाबालिग को गांव के पांच लोगों ने अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। गंभीर हालत में पीड़िता को एसबीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है।
पीड़िता के अनुसार गांव के ही पांच लोगों ने गैंगरेप करते हुए घटना की वीडियो बनाकर उसे धमकी दी थी। किसी को घटना की जानकारी दी, तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे। वीडियो वायरल होने के डर से पीड़िता के मुताबिक उसने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर गांव के ही आशीष, दीपक, विनोद एवं दो अन्य खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कहीं है।