FeaturedJamshedpurJharkhand

हरिनाम संकीर्तन से मानव शरीर में ऊर्जा का संचार होता है : महाबीर मुर्मू

जमशेदपुर । लोकसभा पोटका विधानसभा अंतर्गत पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत के ग्राम हकाई में श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम यज्ञ समिति की ओर से आयोजित श्री श्री राधा गोबिंद अखंड हरिनाम यज्ञ संकिर्तन समापन दिन में झामुमो नेता महाबीर मुर्मू सामिल होकर समस्त झारखंडवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना किए, श्री महाबीर मुर्मू ने कहा की हरि नाम संकीर्तन से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है,विगत दिनों से भक्त

हरिनाम यज्ञ संकीर्तन में सामिल हो रहे है,भक्त में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,पड़ोसी राज्य ओडिसा,बंगाल के भी दिन रात भक्तो का भीड़ लगी रहती है,साथ ही इस दौरान हर दिन प्रसाद (भोग) का वितरण किया जा रहा है,साथ ही अतिथि के रूप मे पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा,पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी,पूर्व युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष पोटका प्रखंड पवन सरदार,सीताराम गोप,कलिंदर गोप,आनंद गोप,महावीर गोप,रणवीर गोप,पवन वीर गोप,सावन वीर गोप,अशोक गोप,दूर्यधान बकती,मनोज तांती,कारण वीर कालिंदी,रॉकी सिंह,आदि सामिल हुए।

Related Articles

Back to top button