FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh
हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत के बेहेड़ा गांव में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन का श्रवण ले रहे हैं। आज समापन समारोह में शाम को जमशेदपुर सांसद बिद्यूत बरण महतो को हरिनाम संकीर्तन में आने वाले थे व्यस्त कार्यक्रम के चलते श्री महतो ने शामिल नही हो पाये। सांसद श्री महतो के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि बेहेड़ा हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे। उन्होने भक्ति भाव के साथ संकीर्तन स्थल मत्था टेक क्षेत्र के सुख समृद्धि का आशिर्वाद मांगा।
मौके पर मोहन लाल हेंब्रम, राहुल बाजपाई,चिनमय नायक, संजय महतो, चंदन सीट, ऋषिकेश गिरि, तापस बारिक, आकुल राणा, हाबल गिरि, अमल महाकुड़ आदि मौजूद थे।