FeaturedJamshedpurJharkhandNational
हरतालिका तीज पर महिलाओं को साड़ी और सूट का तोहफा 17 को
जमशेदपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके पप्पू सरदार द्धारा इस साल पहली बार हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर उपवास रह कर पूजा करने वाली महिलाओं को रविवार 17 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक माधुरी दीक्षित के नाम पर तोहफा स्वरूप साड़ी और सूट निःशुल्क दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए पप्पू सरदार ने आगे बताया कि परिवारिक कारण से इस साल हरतालिका तीज पर मेंहदी लगावने का कार्य नहीं किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार 12 सितम्बर से रविवार 17 सितम्बर (छह दिन) तक हरतालिका तीज का पूजा करने वाली सभी बहनों को एक भाई की तरफ से निःशुल्क मेंहदी उपलब्ध कराया जायेगा। ये सभी कार्यक्रम मनोहर चाट दुकान साकची में होगा। मालूम हो कि इस साल 18 सितंबर सोमवार को हरतालिका तीज मनाई जाएगी।