FeaturedJamshedpurJharkhand

हर मतदान देश के नव निर्माण के लिए अत्यंत जरूरी है : मनोज मिश्रा


जमशेदपुर। ‘मेरा मतदान देश के नवनिर्माण के लिए’ नारे के साथ रोटी बैंक एवं झारखण्ड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी ने शहरी एवं ग्रामीण परिवेश मे सघन रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। रोटी बैंक एवं जेएचआरसी चेयरमेन मनोज मिश्रा ने अपने अभियान मे साफ किया की हर मतदान देश के नव निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसीलिए मतदान करते वक़्त अपने प्रत्याशी की पूरी जानकारी अवश्य ही प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम के वर्तमान जनप्रतिनिधि विद्युत वरण महतो ने 10 वर्षो मे अबतक कितने काम किये है, इसे आम जनता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम मे शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद ही दयनीय है, जिसे लेकर विगत 10 वर्षो मे कोई सुधार नहीं हुआ है। जिला मे कुपोषण का भयानक प्रकोप है, इन मुद्दों पर वर्तमान जनप्रतिनिधि को अपना पक्ष रखना चाहिए। मतदाता अभियान के दौरान संगठन ने बारिडीह, सिदगोड़ा होते हुए मानगो, संकोशाई, तुरियाबेड़ा, बड़ाबांकी सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और हर हाल मे मतदान करने की अपील की है। आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ सालावत महतो, रेणु सिंह, अभीजीत चंदा, अनीमा दास, सुभश्री दत्ता, गुरूमुख सिंह, डी एन शर्मा, ऋषि गुप्ता, आर सी प्रधान, निभा शुक्ला, जगन्नाथ महंथी, देवाशीष दास, किशोर वर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button