हर घर नल जल योजना तीन महीना के भीतर ही फ्लॉप, कुएं के पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण सही कार्य नहीं होने के कारण जल मीनार फेल
अनेक बिहारी खेमका
जमशेदपुर । जादूगोड़ा ग्रामीण क्षेत्र पोटका में सौर्य ऊर्जा आधारित एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है, जिसकी वजह से हर घर नल जल योजना क्षेत्र में दम तोड़ती नजर आ रही है ।मामला पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा पंचायत के बलिया गोडा गांव के मांझी टोला का है । जहां इस भीषण गर्मी में 26 आदिवासी परिवार पानी की एक – एक बूंद पाने के लिए तरस रहे है । गांव के ग्रामीण फिलहाल सहदेव हेंब्रम के घर निजी कुआं से अपनी प्यास बुझा रहे है । कई ग्रामीण नदी में गड्ढा खोदकर झरना का पानी लाकर जिंदगी गुजार रहे है ।
पोटका प्रखंड कार्यालय से 35 किलोमीटर दूर गांव बलियागोड़ा है । जहां तीन माह पूर्व इस गांव में पहली बार सौर्य ऊर्जा आधारित एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना आदित्यपुर प्रमंडल से लाखों रुपए की लागत से पानी की आपूर्ति की गयी । ग्रामीणों में इस बात की खुशी थी कि अब उन्हें पानी के किया भटकना नही पड़ेगा । यह पहला मामला नही है, इसी तरह की योजना के तहत बलियागोडा के हो टोला में भी आई । वहां भी सोलर जलमीनार खराब पड़ी हुई है व ग्रामीणों के लिए यह जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है । गांव के कारू सोरेन, ठाकुर मार्डी व उदय मार्डी ने तीन महीने में ही खराब पड़ी इस योजना की जांच की मांग उठायी है ।