FeaturedJamshedpurJharkhand

हमें तो खाटू जाणा जी बुलावा आये या ना आये… जैसे भजनों पर झूमे भक्त

– श्याम भटली परिवार टाटानगर का 122वां मासिक कीर्त्तन आयोजित

जमशेदपुर: दो पंख दिये होते तो उड़ आता खाटू धाम…, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…., हमें तो खाटू जाणा जी बुलावा आये या ना आये…, तू कृपा कर बाबा कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा…, अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां…., सांवरिया की महफिल को मेरा सांवरा ने सजाया है…., गोबिंद मेरो है कन्हैया मेरो हैं…. आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर काशीडीह काली मंदिर के पास प्रताप रेसीडेंसी में देर रात तक भक्त झूमते रहे। मौका था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा 122वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव का। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। निर्मला-नरेश अग्रवाल ने पूजा की और पंडित रामजी पारिक ने विधिवत् रूप से पूजा करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। इस धार्मिक मौके पर स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल, रोहित गुलाटी, बंटी चांगिल, रूबी रविन्द्र एवं कुमार बाबला द्वारा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस घार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश पसारी, निधि अग्रवाल, महेश सिंघानिया, प्रवीण भालोटिया, संदीप बजाज, देवाशीष चौधरी, सुशील खीरवाल, अनिल गोयल, प्रहलाद अग्रवाल, मनीष सिंघानिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button