सड़क-सुरक्षा को लेकर अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
जमशेदपुर: सड़क-सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, उपाधीक्षक ट्रैफिक पुलिस श्री कमल किशोर, डीआरएसएम प्रकाश कुमार गिरी, आर.ई.ए. नवीन कुमार एवं तकनीकी सहायक अजय कुमार शामिल हुए। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का जिक्र करते हुए यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील किया। उन्होने बताया कि युवा जोश में ओवर स्पीडिंग के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हेल्मेट/सीट बेल्ट नहीं लगाना, रॉन्ग साइड ड्राइविंग या ड्रंक एंड ड्राइव सड़क दुर्घनाओं के मुख्य कारणों के रूप में सामने आ रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षतक ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को समय रहते नियंत्रण करना आवश्यक है। उन्होंने सभी युवाओं को ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था के कर्तव्य एव महत्व को समझने का आग्रह किया एवं सभी से ट्रैफिक नियमों का हरसंभव पालन करने की बात कही। श्री प्रकाश कुमार गिरी एवं उनके सहयोगियों ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक नियम, नियमों का पालन न करने पर दण्ड के विभिन्न प्रावधान को विस्तार से समझाते हुए जागरूक रहने के सभी तौर-तरीकों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के प्रचार्य, शिक्षक, विद्यार्थिओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।