स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता संदेश हेतु पप्पू सरदार का नया अंदाज
सरयू राय और कैप्टन धनंजय मिश्रा को भेंट की महात्मा गांधी की प्रतिमा
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित स्वच्छ मिशन के तहत हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने दुपहिया स्कूटी वाहन को खास तरीके से सुसज्जित किया था। जिसके जरिए उन्होने स्वच्छता का संदेश दिया। सुबह 9 से 11 बजे तक एमजीएम अस्पताल, गांधी घाट एवं जुबली पार्क सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का उन्होंने दौरा कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। साथ ही 500 से अधिक स्वच्छता कर्मियों के बीच बिस्कूट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने जुबली पार्क में विधायक सरयू राय और जुुस्को कार्यालय के पास टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुुस्को) के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट की। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के संदेशों तक जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। विशेष तरीके से सुसज्जित स्कूटी वाहन के साथ सैकड़ों लोगों ने सेल्फी भी ली। इस अवसर पर पप्पू सरदार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया है। निश्चित तौर पर देशवासियों द्वारा इसमें सहयोग कर बापू के सपनो का स्वच्छ भारत निर्माण मे अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होने कहा की जिस तरह घर की महिलाएं अपने घरों कों स्वच्छ रखती हैं उसी तरह हमें भी इसे अपने जीवन शैली मे अपनाने की जरुरत है।