सौरभ विष्णु निर्दलये प्रत्याशी ने कहा डॉ अजय कुमार जनता को गुमराह कर रहे, डॉ साहब दिशाहीन राजननीति कर रहे है
जमशेदपुर। सौरभ विष्णु निर्दलये प्रत्याशी ने कहा की कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं पूर्वी सिंघभूम कांग्रेस के तरफ से विधायक प्रत्याशी डॉ अजय कुमार लोगो को गुमराह करने का कार्ये कर रहे है , जिस तरह डॉ अजय कुमार ने 86 बस्तियों के मुद्दे पर जनता को बरग़ला और धोखे मे रख्हे है वो जनता जान गयी है ।
सौरभ विष्णु ने कहा की डॉ अजय आज अपने चुनावी विधानसभा दौरे पर बड़े बड़े वादे करते है की मैं जीत गया तो केबल कंपनी को फिर से खुलवाऊंगा , जीत गया तो बंध पड़े सभी स्कूलों को खुलवाने का कार्ये करूंगा , लेकिन वो बताये की जब वो 2009 से 2014 तक सांसद रहे थे तब उन्होंने ये कार्ये क्यू नही किया । इसलिए नही किया क्युकी वो खुद टाटा स्टील के दिये हुए क्वार्टर मे रहते है , बहुत ऐसे उच पदो पर टाटा स्टील कंपनी मे असिन रहे है और टाटा स्टील द्वारा उनको बहुत सारी सुविधा भी दी जाति है । अब आम जनता हि विचार करे क्या जो इंसान इस तरह पदो को सुशोभित कर चुके है टाटा स्टील मे वो आपके लिए उसी टाटा स्टील से लड़ेंगे ।
सौरभ विष्णु ने कहा मैं अगर जनता के आशीर्वाद से जीत गया तो मे निर्दलये हि रहूंगा किसी पार्टी को अपना सपोर्ट नही करूंगा । मैं जो भी सरकार बनेगी उससे और टाटा स्टील से अपने पूर्वी विधानसभा की जनता के लिए , उनके हक के लिए लड़ूंगा और उनको स्वस्थ , शिक्षा , रोजगार जो उनका हक है वो दिलवाने का कार्ये करूंगा ।
सौरभ विष्णु निर्दलये प्रत्याशी ने कहा की कंपनी रूल्स के मुताबिक आप किसी भी कर्मचारीय से आठ घंटे से ज्यादा काम नही करवा सकते । लेकिन टेल्को एरिया के कर्मचारीयों को आठ घंटे के बजाए साड़े आठ घंटे काम करवाया जाता है लेकिन ये गलत है । लेबर लॉ के मुताबिक अगर आप आठ घंटे से ज्यादा काम करवाते है तो आपको ओवर टाइम देना बनता है ।
मैं अगर जीत गया तो किसी भी कर्मचारी से अगर आठ घंटे से एक मिनट भी ज्यादा काम करवाया जाता है तो उस कंपनी को उस कर्मचारी को ओवर टाइम का पैसा देना हि पड़ेगा ।