FeaturedJamshedpurJharkhand

सोही पंथिक एकता को मजबूती देंगे: बिल्ला

src=”https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221231-WA0008.jpg” alt=”” width=”1280″ height=”720″ class=”alignnone size-full wp-image-40000″ />
जमशेदपुर। सिखों के दूसरे सबसे बड़े तक तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी का नया प्रधान सरदार जगजीत सिंह सोही को चुन लिया गया और उनके चुने जाने पर झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिरला ने उन्हें बधाई दी है।

सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर श्री अकाल तख्त साहिब जी की ओर से बनाए गए 5 सदस्य समिति के सहयोगी के तौर पर पटना में सेवा दे रहे हैं और वह शनिवार को पटना में ही उपस्थित थे जब प्रशासन की देखरेख में प्रधान पद के लिए चुनाव हुआ।
कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह सोही को अगला नया प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर जमशेदपुर के सरदार इंदरजीत सिंह महासचिव एवं अन्य पदधारी भी उपस्थित थे। सरदार बिल्ला ने उम्मीद जताई है कि जगजीत सिंह सोही सभी को साथ लेकर चलेंगे और पंथीक एकता को मजबूती प्रदान करेंगे।

इन्होंने जमशेदपुर की सिख संगत की ओर से उन्हें बधाई दी और माला पहनाकर एवं सिरोपा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह शिंदे, कुलदीप सिंह बुग्गा, अमर ज्योति, गुरनाम सिंह गामा, जुझार सिंह, हरजोध सिंह , जगराज सिंह, आजाद सिंह, अमन सिंह, साहिल सिंह, हरमीत सिंह प्रिंस आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button