सोलर वाटर पंप योजना में 97% की सब्सिडी दे रही है झारखंड सरकार
जमशेदपुर। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की तरफ से सिदगौड़ा के चिल्ड्रन पार्क में बाल मेला चल रहा है। बाल मेला कैंपस में लगभग 50 स्टॉल लगे हैं। इन्हीं में एक स्टॉल झारखंड रीन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी ज्रेडा का भी है।
इसके ऑर्गनाइजेशन गुरु गोविंद पंडित गुरु ने बताया कि सरकार ने सोलर पंप को बेचने के लिए 97% सब्सिडी का ऐलान किया है। उनके अनुसार एक सोलर पंप लगभग 158000 का आता है। इसमें किसान को मात्र तीन प्रतिशत देना है और वह सोलर पंप उसका हो जाएगा। गुरु गोविंद पंडित ने बताया कि सोलर वाटर पंप योजना सरकार चल रही है। इसमें पानी सोलर लाइट से ऑटोमेटिक गर्म होता है और जहां-जहां पानी के लिए स्थान बनाया जाता है, वहां-वहां गर्म पानी ऑटोमेटेकली चला जाता है। पंडित ने बताया कि हॉट वॉटर सिस्टम में आपको डायरेक्टर ज्रेड़ा को एक आवेदन देना होता है। कंडीशन यह है कि आपकी छत पर 100 स्क्वायर फीट की जगह जरूरी है। इस जगह का इस्तेमाल प्लांट लगाने के लिए किया जाता है। उनके मुताबिक सोलर हॉट वॉटर सिस्टम स्कीम में बहुत तरह के फायदे हैं। जैसे अधिक समय तक गर्म पानी स्टोर रहेगा, आपको जो ऊर्जा मिलेगी वह प्रदूषण मुक्त रहेगा। सरकार₹100 प्रति लीटर की अनुदान राशि आपको देगी, मेंटेनेंस का खर्च लगभग शून्य है। बिजली बिल में पूरी तरह बचत होती है, कार्बन फुटप्रिंट में जबरदस्त कटौती होती है। इस सिस्टम में आपको 5 साल की वारंटी मिलती है। कुल मिलाकर झारखंड सरकार के इस स्टॉल पर उन लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है जो सिंचाई की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा द्वारा संचालित एक कुशल समाधान की तलाश में हैं।