FeaturedJamshedpurJharkhand

सोमानी सेरेमिक्स ने जमशेदपुर में किया अपना विस्तार, सोमानी ग्राण्डे किया लॉन्च

जमशेदपुर । सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड, जिसे सेरेमिक्स एवं इससे जुड़े अन्य सेगमेन्ट्स में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, अपने आधुनिक डिज़ाइन और इनोवेशन्स के लिए दुनिया भर में विख्यात है। कंपनी ने झारखण्ड के जमशेदपुर में अपने सबसे सबसे बड़े रीटेल फोर्मेट स्टोर सोमानी ग्राण्डे शोरूम – गढ़वाल मार्बल्स प्रा. लिमिटेड की ओपनिंग की है। 2450 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैले शोरूम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह शहर के किसी भी अन्य रीटेल आउटलेट से अलग है ।
इस अवसर पर सुजीत कुमार मोहंती, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने कहा, ‘जमशेदपुर में सबसे बड़े फ्रैंचाइज़ स्टोर और पहले सोमानी ग्राण्डे का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है । यह स्टोर पूर्वी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बढ़ती ज़रूरतों एवं मांगों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्टोर में वॉल एवं फ्लोर टाइल्स की व्यापक रेंज मौजूद है, जो घर की भीतरी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। हमारे विभिन्न स्टोर्स के माध्यम से हम राज्य में अपना फुटप्रिन्ट लगातार बढ़ा रहे हैं और उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं।’

Related Articles

Back to top button