सोनारी दोमुहानी में बन रहे पार्क का नाम शहीद निर्मल महतो पार्क होना चाहिए गोपाल महतो
जमशेदपुर।।झामुमो जमशेदपुर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को सोनारी दोमुहानी में बनाये जा रहे पार्क का नामकरण शहीद निर्मल महतो के नाम से किये जाने को ले कर मांग पत्र सौंपा गया।
झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा की सोनारी दोमुहानी में जो पार्क का निर्माण किया जा रहा है उस पार्क का नाम शहीद निर्मल महतो के नाम पर रखा जाये क्यों कि शहीद निर्मल महतो के द्वारा शाल पेड़ो को बचाने के लिए उस समय कांटीले तारों से अपने हाथों से घेरा बंदी किये थे तथा उस जगह पर शहीद निर्मल महतो के नाम से एक घनी आबादी वाला बस्ती है जो निर्मल बस्ती के नाम पर जाना जाता है तथा शहीद निर्मल महतो जी के प्रतिमा भी स्थित है। इस कार्यक्रम में झामुमो नेता गोपाल महतो के साथ शिव शंकर महतो, इंदरपाल सिंह, गोविंदा चालक, सूरज सिंह, रोहित लोहरा, रॉकी सिंह, राकेश रजक, कैलाश महतो, चित्तो, ऋषि प्रसाद, सोमनाथ मुख़र्जी, संदीप महतो, राजेश पंडित, चन्दन महतो, वेंकेट राव,संतोष, दीपक गोराई, महेश चालक के साथ कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।