सोनारी दुमहानी नदी के किनारे लगी बजरंगबली की भव्य प्रतिमा
जमशेदपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं उनके परिवार की ओर से सोनारी दुमहानी नदी के किनारे भोले बाबा के मंदिर के पास बजरंगबली की भव्य प्रतिमा की स्थापना विधि विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा हवन के साथ की गई। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सुनील अग्रवाल के द्वारा हवन पूजा कर प्रतिमा स्थापना की गई। तत्पश्चात प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, रचना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, निशा अग्रवाल, पलक अग्रवाल, ममता अग्रवाल समेत अग्रवाल परिवार के अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।