सेवा ही हमारा लक्ष्य के उद्देश्य से चल रही संस्था सिख यूथ ब्रिगेड
जमशेदपुर। सेवा ही हमारा लक्ष्य के उद्देश्य से चल रही संस्था सिख यूथ ब्रिगेड ने सरबंसदानी धन श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के चार साहिब जादे की शहादत की मीठी याद में माता गुजरी और गोविंद के छोटे लाल जोरावर सिंह फतेह सिंह जी माता गुजरी को सरहद के ठंडे बुर्ज में कैद कर लिया गया था उनको 3 दिन भूखे प्यासे रखने पर जब यह बात भाई मोतीचंद मेहरा जी को पता चली तो वे उनके लिए दूध की सेवा लेकर छुपते छुपाते उन तक दूध पहुंचाते थे जब यह बात वजीर को पता चली तो तो वे आगबबूला हो उठे और उनको सजा के तौर पर पूरे परिवार को जिंदे ही कोलहू में पीस दिया गया आनंदपुर साहिब के युद्ध में शहादत सभी शहीदों की याद में सिख युद्ध ब्रिगेड के रंजीत सिंह तथा अन्य साथियों ने मिलकर बारीडीह बस्ती भोजपुर कॉलोनी के नदी किनारे बसे बच्चो और बड़ो के बीच में दूध बिस्कुट तथा गर्म वस्त्र का वितरण किया जिसमें मुख्य रूप से सुखविंदर सिंह,गुरमीत सिंह बल्ले,गुलशन सिंह फौजी,जितेंद्र सिंह,सतीश लकरा,किरण लकरा,करतार सिंह,भूपेंदर सिंह मौजूद रहे