FeaturedJamshedpurJharkhand

सेल गुवा के तत्वधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रमों के तहत बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन

ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ बन बच्चे सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं- प्राचार्य डॉ मनोज कुमार

गुवा। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन मे सेल प्रबंधन के तत्वधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रमों के तहत सेल संबंद्ध दो स्कूलो में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा एवं इस्कों मध्य विद्यालय गुवा में निबंध लेखन, स्लोगन तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गों में विभक्त डीएवी के बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया । इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बच्चों को जागरूकता सप्ताह का महत्व बताते हुए देश का सच्चा ईमानदार प्रहरी बनने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ बन बच्चो को सशक्त राष्ट्र के निर्माण की अपील की ।इस अवसर पर सेल के वरीय पदाधिकारी सहायक महाप्रबंधक सह सतर्कता पदाधिकारी पंकज दास ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भारत देश की रक्षा के लिए देश के नव निहालो को आगे आना होगा।मौके पर स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र राय, कुमार कश्यप, भास्कर चंद्र दास, आकांक्षा सिंह व एसके पांडेय व अन्य उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button