गुआ। शाखा कमेटी क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ( एचएमएस) के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने कहा कि सेल कर्मचारियों के आश्रितों को ठेका मजदूर में रोजगार दिलाने के लिए कर्मचारी को आवाज बुलंद करना होगा। उन्होंने कहा कि सेल गुवा खदान के मजदूर कड़ी धूप, बरसात और कंकानी ठंड में 365 दिनों तक अपना काम पूरे इमानदारी से करते हुए आ रहे हैं। पहले के व्यवस्था की तरह कर्मचारियों के आश्रितों को गुवा खदान में ठेका मजदूर में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने कहा कि कर्मचारियों के आश्रितों को गुआ खदान में रोजगार नहीं मिलने से यहां के लोगअन्य राज्य में पलायन करने को मजबूर है।