दिल्ली। नई दिल्ली विकास नगर स्थित ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के झारखंड प्रमुख अनिल प्रकाश एवं महासचिव रवि शंकर ने संयुक्त रूप से गोलमुरी निवासी सुरेंद्र शर्मा को पूर्वी सिंबू जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है गौरतलब यह है कि विगत कई वर्षों से सुरेंद्र शर्मा नाई समाज के लोगों के विकास के लिए कार्य करते आ रहे हैं विगत दिनों बागबेड़ा में इन्होंने आई ट्रीटमेंट एवं ऑपरेशन कैंप लगाया था जिसमें 45 लोगों की आई ट्रीटमेंट किया गया था भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट 364 ईसवी पूर्व महापदम नंद जो नाई जाति के थे उन्हीं के नाम पर 1994 में ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की स्थापना की गई थी जिसे 2008 में पंजीकृत किया गया था जिनका शासनकाल 364 ईसवी पूर्व से 184 ईसवी पूर्व तक रहा जिनमें 12 सम्राटों ने राज किया था हालांकि उत्तर प्रदेश पंजाब नई दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गोवा गुजरात उत्तराखंड बिहार राजस्थान पश्चिम बंगाल तेलंगाना हिमाचल प्रदेश आदि जिलों में या संस्था अच्छा काम कर रही है इस कमेटी को अब झारखंड में जिला एवं मंडल को मजबूत किया जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव ने सुरेंद्र शर्मा को 30 दिनों के अंदर जिला के कमेटी का विस्तार कर सूचित करने का निर्देश दिया है